रोम का वो राजा जिसने कर दी सोने-चांदी की बारिश!



यह शख्स कोई और नहीं बल्कि रोम का राजा एलागाबालस था



एलागाबालस रोमन एंपायर का शक्तिशाली सम्राट था



एलागाबालस खुद को महिला कहलवाना पसंद करता था



ये राजा अक्सर चर्चाओं में रहता था



कुछ इतिहासकार एलागाबालस की क्रूरता का भी जिक्र करते हैं



एक बार इस राजा ने सोने और चांदी की बरसात कर दी थी



लेकिन इसके पीछे एलागाबालस का मकसद बुरा था



एलागाबालस चाहता था कि लोग इस सोने-चांदी के लिए आपस में लड़े और मरे



जिसके बाद इसका परिणाम भी ऐसा ही देखने को मिला