कर्मफल दाता शनि ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं.



पंचांग के मुताबिक 15 नवंबर 2024 को शाम 5 बजकर 9 मिनट पर शनि कुंभ ग्रह में मार्गी होने जा रहे हैं.



जब शनि ग्रह सामान्य गति से भ्रमण करते है तो उसे मार्गी कहा जाता है.



सभी नौ ग्रहों में शनि ग्रह की चाल बहुत धीमी होती है.



शनि एक ग्रह में करीब ढाई साल तक विराजमान रहते हैं.



शनि मार्गी होने से कुछ राशियों के लिए शुभ होते हैं और कुछ के लिए अशुभ.
शनि मार्गी से कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव, तो कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ता है.


शनि मार्गी 2024 का अशुभ प्रभाव वृषभ, मिथुन, कन्या और तुला राशि पर पड़ने वाला है.



शनि मार्गी 2024 का शुभ प्रभाव मकर, धनु, तुला और कन्या राशि पर पड़ेगा.



शनि मार्गी के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें.



प्रत्येक शनिवार शनि देव के मंदिर जाकर सरसों तेल का दीपक जलाएं.