ज्योतिष में शनि को न्याय का देवता और
क्रूर ग्रह माना जाता है.


शनि देव फिलहाल कुंभ राशि में वक्री हैं
और उल्टी चाल चल रहे हैं.


शनि देव 29 जून 2024 को अपनी स्वराशि
कुंभ में वक्री हुए थे.


शनि देव की वक्री अवस्था को शुभ
नहीं माना जाता है.


शनि देव सावन और चातुर्मास के दौरान भी
वक्री अवस्था में ही रहेंगे.


ऐसे में आइये जानते हैं वक्री शनि
कब हो रहे हैं मार्गी.


बता दें कि मार्गी होकर शनि सीधी
चाल चलने लगते हैं.


और मार्गी अवस्था में शनि का शुभ फल
कई राशियों को मिलने लगता है


बता दें कि शनि देव 15 नवंबर को शाम 08:07
पर कुंभ राशि में ही मार्गी होंगे.