सायशा शिंदे ने हाल ही में फेस सर्जरी करवाई है जिसके बाद उनमें काफी बदलाव देखने को मिल रहा है स्लाइड्स के जरिए देखें रियल ह्यूमन बींग बनकर सबके सामने आने वाली सायशा की फोटो सायशा की इस फोटो में उनके चेहरे पर काफी निशान देखने को मिल रहे हैं वहीं फेस सर्जरी के बाद सायशा का लुक एकदम बदला दिखाई दे रहा है सायशा इस फोटो में बिना मेकअप के नजर आ रही हैं और उनके फेस पर सूजन है दूसरी फोटो में सायशा मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं फोटो शेयर कर सायशा ने कैप्शन में अपने मन की बात कही उन्होंने लिखा- पब्लिकली सामने आई, जिससे मैं फ्री होकर अपनी लाइफ जी सकूं सायशा कहती हैं मैं अपना असली चेहरा आज सबको दिखाना चाहती हूं हालांकि इसके बदले में वो किसी से कोई उम्मीद नहीं रखती बस फ्री लाइफ जीना चाहती हूं सायशा के चेहरे पर जो सूजन है उस पर डॉक्टर्स का कहना है जल्द खत्म हो जाएगा सायशा ने कुछ दिनों पहले अपनी बॉडी सर्जरी भी करवाई थी उनका कहना था कि ये सब करता हर कोई है लेकिन बात नहीं करना चाहता