सायशा शिंदे एक फैशन डिजाइनर हैं जिन्हें पहले स्वप्निल शिंदे के नाम से जाना जाता था उन्होंने ट्रांसवुमन बनने के लिए 40 साल की उम्र में सर्जरी करवाई थी सायशा रियलिटी शो लॉक अप में भी नजर आई थी टिस्का चोपड़ा से बात करते हुए सायशा ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए इमोशनल हो गई थीं उन्होंने कहा कि जब मैं एक फिटिंग के लिए ऐश्वर्या के घर गई तो उन्होंने मुझे सायशा नाम से बुलाया सायशा ने ये भी बताया कि ऐश्वर्या राय ने उन्हें बहुत सम्मान दिया आगे सायशा कहती हैं बाद में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या आई तो ऐश्वर्या ने आराध्या से भी सायशा कहकर मुझसे मिलवाया ऐश्वर्या की ये रिस्पेक्ट देख इमोशनल हो गईं