यदि आपका भी कुछ ऐसा ही मन है, लेकिन शेड्यूल नहीं पता तो हम बताते हैं ट्रेवल-स्टे टिप्स
ब्रज में फरवरी के आखिरी दिनों से होली का त्योहार शुरू हो जाता है
आप चाहें तो होली से पहले 1,2,3 मार्च की लीव लेकर मथुरा-वृंदावन पहुंच सकते हैं
दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो अपने बजट के हिसाब से सुबह कैब, बस या ट्रेन से ट्रेवल कर सकते हैं
मथुरा से बरसाना में राधा रानी मंदिर और फिर वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली देखें
इसके बाद राधा रमन मंदिर, श्री रंगनाथ मंदिर, इस्कॉन टेंपल और प्रेम मंदिर की होली भी एंजोय कर सकते हैं
2 मार्च को मथुरा श्री कृष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी द्वारिकाधीश में होली का आनंद लें
3 मार्च को गोकुल में भी छड़ीमार होली आयोजित की जाती है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं
आप चाहें तो होली के बीच आप ब्रज क्षेत्र के दूसरे स्पॉट्स भी विजिट कर सकते है