भारत में एक सिरे से दूसरे सिरे तक अद्भुत मंदिर हैं श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर काफी अद्भुत है इतना विशाल है कि इसमें एक वैटिकन सिटी बस जाए मंदिर का परिसर भी अपने आप में खूबसूरत है मुख्य मंदिर को रंगनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है यहां भगवान विष्णु शयन मुद्रा में विराजमान हैंविराजमान हैं इस मंदिर का निर्माण द्रविड़ियन शैली में है होयसाला, विजयनगर वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है आप यहां बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट को एंजॉय कर सकते हैं तमिलनाडु में कावेरी, कालीदाम नदी के बीचो बीच टापू पर बना है