सिक्किम खूबसूरती के मामले में किसी से भी पीछे नहीं है यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है गुरुडोंगमार झील सिक्किम की जान है ये दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली झील है 290 एकड़ में फैला है इसके चारों ओर बर्फ की ढकी पर्वतें हैं इसका पानी कभी नहीं जमता ज्यादा ऊंचाई के कारण सांस लेने में दिक्कत होती है यहां की हवाएं पत्थर को भी हिला देती हैं अप्रैल के महीने में बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ सकता है