ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर को टेंपल सिटी कहा जाता है यहां कई फेमस मंदिर हैं कई मंदिर 6वीं और 11वीं शताब्दी में बने हैं यूनीक वास्तुकला की वजह से जाना जाता है शहर का नाम यूनेस्को लिस्ट में भी शामिल है यहां कई प्राचीन काल के मंदिर हैं जहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं चारों ओर भक्ति भाव का वातावरण देखने को मिलता है यहां आने के बाद मन पूरी तरह आस्था में डूब जाता है इस शहर को हिंदुओं की आस्था का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है