भारत की आखिरी सड़क का इतिहास जितना दिलचस्प है, उतना ही खूबसूरत है

भारत की आखिरी सड़क तमिलनाडु राज्य में स्थित है

इस सड़क से भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका को आसानी से देखा जा सकता है

भारत की आखिरी सड़क तमिलनाडु के दक्षिण पूर्व धनुषकोडी में मौजूद है

यह जगह रामेश्वरम द्वीप के किनारे मौजूद है

इसे भारत-श्रीलंका की स्थलीय सीमा के रूप में भी जाना जाता है

इसका क्षेत्रफल 50 गज का है और आधार बालू का एक ढेर है

इसकी खूबसूरती सबके मन को मोह लेती है

धनुषकोडी रामेश्वरम से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है

यह एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है