ताज महल की खूबसूरती को अब रात में निहार सकेंगे

आगरा विकास प्राधिकरण ने ताज व्यू प्वाइंट को विकसित किया है

पूर्णमासी से 5 दिन पहले और 5 दिन बाद तक रात में ताज का दीदार किया जा सकता है

क्योंकि यह सुविधा आगरा विकास प्राधिकरण शुरू करने जा रहा है

ऐसे में दिन के अलावा रात में भी ताज व्यू प्वाइंट खुला रहेगा

जहां से पर्यटक चांदनी रात में ताज को रात में निहार सकते हैं

ताज के अंदर से रात्रि दर्शन कोरोना की पहली लहर के बाद से ही बंद है

कोरोना के बाद ताजमहल को तो खोल दिया गया

लेकिन रात्रि दर्शन की अभी तक इजाजत नहीं दी गई है

ऐसे में टूरिस्ट रात में ताज का दीदार ताज व्यू प्वाइंट से कर सकते हैं.