भारत में ऐसे कई खूबसूरत इमारतें हैं जिनका निर्माण महिलाओं ने करवाया है एतमादुद्दौला का मकबरा आगरा में है यह भारत का पहला संगमरमर का मकबरा है इसका निर्माण नूरजहां ने यमुना के किनारे करवाया था एतमादुद्दौला का मकबरा नूरजहां के पिता मिर्जा गियास बेग को समर्पित है इतिमद उद दौला नूरजहां के पिता को मिर्जा गियास की उपाधि थी हुमायूं का मकबरा उनकी पहली पत्नी हमीदा बानो बेगम ने बनवाया था मुगल सम्राट हुमायूं का मकबरा दिल्ली में स्थित है रानी की वाव यानी बावड़ी गुजरात में स्थित है इसका निर्माण सोलंकी शासन ने के राजा भीमदेव प्रथम की पत्नी रानी उदयामति ने बनवाया था जौनपुर में लाल दरवाजा मस्जिद को 1447 में रानी बीबी राजी ने बनवाया था