दिल्ली के पास हैं काफी टूरिस्ट प्लेस आगरा जाकर ताज का दीदार कर आएं पिंक सिटी जयपुर जाकर फोर्ट देखें ऋषिकेष में रिवर राफ्टिंग का मजा लें मथुरा-वृंदावन जाकर मंदिरों के दर्शन करें नीमराना फोर्ट जाकर रॉयल जिंदगी जिएं लैंसडाउन जाकर वादियों का मजा लें मसूरी जाएं और पहाड़ों की सैर करें नैनीताल चले जाएं और ग्रीनरी का लुत्फ उठाएं शिमला जाएं जहां गर्मियों में भी ठंडक मिलेगी अमृतसर जाकर गुरुद्वारे में मत्था टेक आएं हरिद्वार जाकर गंगा स्नान करें.