दुनिया में ऐसे कई फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जहां महिलाओं के प्रवेश पर रोक है ईरानी स्पोर्ट्स स्टेडियम भारत का कार्तिकेय मंदिर बर्निंग ट्री क्लब, यूएस माउंड एथोस, ग्रीस सबरीमाला, केरल ओकिनोशिमा आइलैंड, जापान इन जगहों पर आज भी महिलाओं का प्रवेश मना है बराबरी के दर्जे के बीच कई बार सवाल उठते हैं इस पर चर्चा भी चल रही है