आप अपने Pet के साथ कहीं भी सफर कर सकते हैं जिस एयरलाइन से ट्रैवल करने जा रहे हैं, उन्हें इस बारें में बताएं अपने Pet का मेडिकल सर्टिफिकेट जरूर साथ में रखें कुछ नियम व शर्तों के साथ आपको परमिशन मिल जाएगी ट्रेन में आपको अपने साथ-साथ अपने Pet का भी टिकट लेना पड़ेगा Pets की पार्सल की तरह बुकिंग करानी होती है सरकारी या रोडवेज बस में भी ट्रैवल कर सकते हैं इसके लिए उन्हें आप एक बास्केट में उनका फेस मास्क लगाकर रखें उनका टिकट और मेडिकल सर्टिफिकेट रखना ना भूलें जिस होटल में रुकने वाले हैं वो Pet Friendly होना चाहिए