लेह लद्दाख दुनियाभर में पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है

लोगों के लिए घूमने की ये एक खास जगह रही है

आइए जानते हैं यहां घूमने का सही वक्त कौन-सा है

लद्दाख जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में होता है

अप्रैल से जुलाई के बीच यहां घूमना बेस्ट वक्त होता है

इस दौरान लद्दाख का तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस रहता है

इसके अलावा आप सितंबर से अक्टूबर के बीच भी यहां जा सकते हैं

अगर आप सर्दियों के मौसम में लद्दाख घूमना चाहते है

ऐसे में नवंबर से मार्च का महीना ठीक रहेगा

इस समय बर्फबारी का आनंद लेने के लिए भी यहां जा सकते हैं