असम में कहां-कहां घूम सकते है असम में घूमने के लिए कई खूबसूरत और दिलचस्प जगहें हैं असम की राजधानी गुवाहाटी घूम सकते हैं यहां कामाख्या मंदिर, उमानंद मंदिर और ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज जैसी आकर्षण हैं काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भी घूम सकते हैं यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल है यहां एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं माजुली द्वीप भी घूमने का बेस्ट प्लेस है ब्रह्मपुत्र नदी में स्थित यह दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है मानस राष्ट्रीय उद्यान भी घूम सकते हैं