ऊंट जिसे रेगिस्तान का जहाज कहते है

इनमें पानी को स्टोर करके रखने की दिलचस्प कला है

हालांकि, रेगिस्तान पर तो ऊंट बहुत देखे होंगे

लेकिन क्या कभी तैरने वाले ऊंट देखे हैं

ऊंटों की एक ऐसी प्रजाति भी है जो पानी में तैरती हैं

गुजरात के कच्छ में खाराई नस्ल के ऊंट पाए जाते हैं

कच्छ के तटीय गांवों में यह नस्ल पाई जाती है

यह नस्ल काफी प्रसिद्ध है, और इनकी यही खासियत है

ये ऊंट गहरे पानी के अंदर भी भोजन की खोज कर लेते हैं

ऊंट की इस प्रजाति को राष्ट्रीय मान्यता मिल चुकी है