गर्मियों के छुट्टी पर घूमने का मन ज्यादातर लोगों का होता हैं

वीकेंड पर घूमने के लिए ये पटना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

पटना का वैशाली मंदिर घूमने के लिए बेस्ट रहेगा

विश्व शांति स्तूप,अजातशत्रु किला, जैन मंदिर भी घुम सकते है

पटना स्टेशन के बगल हनुमान मंदिर जा सकते हैं

पत्थर की मस्जिद भी घुम सकते है

गोलघर व इको पार्क घूमने भी घुम सकते है

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र भी देख सकते है

संजय गाँधी जैविक उद्यान पटना का आकर्षक जगह माना जाता है

बुद्ध स्मृति पार्क घूमने के लिए भी अच्छा है