उत्तराखंड राज्य प्रकृति का सुंदर अजूबा है

यहां पहाड़, जंगल, नदी और झरने सबकुछ देखने को मिल जाते हैं

अगर आप भी इस गर्मी से छुटकारा पाने के लिए घूमने का प्लान कर रहे हैं

तो इस हिडेन हिल स्टेशन पर जरूर जाएं जहां कोई भीड़-भाड़ नहीं है

इस जगह का नाम है पौड़ी-खिरसु, यहां चारों ओर हरियाली रहती है

यह हिल स्टेशन शांत, सुकून भरा और बेहद खूबसूरत है

यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी

यहां जाने के लिए आप ट्रेन, बस या गाड़ी लें सकते हैं

यह जगह दिल्ली से 350 किमी और पौड़ी से लगभग 15 किलोमीटर दूर है

पौड़ी-खिरसु में ठहरने के लिए होटल और होम स्टे दोनों आसानी से मिल जाएंगे

Thanks for Reading. UP NEXT

ऋषिकेश के हिडेन जेम्स हैं ये पॉइंट्स

View next story