बीच रेगिस्तान में कैसे बुक होता है टेंट यदि आप रोज़मर्रा की भागदौड़ से परेशान हैं तो यह परेशानी कुछ समय के लिए दूर हो सकती है रेगिस्तान में रण उत्सव के समय आप आपना टेंट बुक कर सकते हैं या फिर जोधपुर के निकट रेगिस्तान में आप टेंट बुक कर सकते हैं इन आलीशान टेंट में विशाल इंटीरियर, आरामदायक गद्दे और आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं यहां एक रात रुकने का किराया 3550 - 4500 रुपये है आप टेंट जुलाई से मार्च के बीच ही बुक कर सकते हैं आप बहुत सारी बेवसाइट के जरिए टेंट बुक कर सकते हैं इन टेंटो मे वहां का लोकल खाना खाने मे आपको बहुत मजा आएगा आप वहां बहुत सारी गतिविधियों मे भी हिस्सा ले सकते हैं