कई लोगों को ट्रेकिंग का शौक होता है

ट्रेकिंग एक जोखिम भरी एक्टिविटी है, इसे करते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है

खासकर जब मौसम खराब हो जाए, जानिए क्या-क्या सेफ्टी मेजर का ध्यान रखें

ट्रैकिंग पर जाने से पहले मौसम की जानकारी लें और तभी प्लान करें

अपने साथ गर्म कपड़े, रेनकोट, खाना-पीना, और फर्स्ट एड किट जरूर रखें

खराब मौसम में रास्ता भटक सकते हैं, इसलिए नक्शा और कम्पास जरूर साथ रखें

मोबाइल और पावर बैंक को पूरी तरह चार्ज रखें, ग्रुप में ही ट्रैकिंग करें

खराब मौसम में सुरक्षित जगह रुके और इंतजार करें

अगर स्थिति ज्यादा खराब हो जाए रेस्क्यू टीमों से तुरंत संपर्क करें

अगर आप किसी गांव या बस्ती के पास पहुंचे है तो स्थानीय लोगों की मदद लें