अरुणाचल प्रदेश स्थित डोंग में सबसे पहले सूर्योदय होता है

यह एक छोटा सा शहर है

अब यहां पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं

अरुणाचल को उगते सूर्य की भूमि भी कहा जाता है

गुजरात कच्छ के गुहार मोती में सूर्यास्त होता है

सुबह 4 बजे के करीब यहां सूर्योदय हो जाता है

शाम के 4 बजे तक सूर्यास्त होने लगता है

गांव धरती से करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है

गांव अपने में ही बेहद अनोखा है

ये गांव प्राकृतिक और अछूती खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है