अब तक आगरा के ताज महल और वहां की खूबसूरती के बारे में तो खूब सुना होगा

लेकिन आगरा का ताजमहल भारत में एकमात्र ही नहीं है

आगरा ही नहीं भोपाल में भी है एक खूबसूरत ताजमहल

आइए जानते है भोपाल के ताजमहल के बारे में

1870 में भोपाल की नवाब शाहजहां बेगम ने अपने घर के लिए ये ताजमहल पैलेस बनवाया था

जिसे बनने में 13 साल लग गए थे

ताज महल को 17 एकड़ में तैयार किया गया था

इसे बनवाने में 30 लाख रुपए का खर्च आया था

जिसके गेट का वजन हाथी के वजन से भी ज्यादा है

120 कमरों वाले इस महल के बनने की खुशी में 3 साल तक जश्न चला था