भारत में भी कुछ जगह ऐसी हैं, जहां टूरिस्ट्स का जाना सख्त मना है

इन जगहों पर सरकार की इजाजत के बिना नहीं जा सकते हैं

अरुणाचल प्रदेश की कई जगहों पर इनर लाइन परमिशन लेने की जरूरत पड़ती है

दरअसल, ईटानगर, तवांग जैसी जगहों के आसपास से इंटरनेशनल बॉर्डर गुजरता है

लक्षद्वीप के समुद्री तट पूरी दुनिया में फेमस हैं

यहां के कई द्वीपों पर घूमने के लिए भी परमिशन लेने की जरूरत होती है

नगालैंड के कोहिमा, मोकोकचुंग, वोखा, दीमापुर जाने के लिए भी परमिट लगता है

लद्दाख में एलओसी के पास बसी जगहों पर जाने के लिए परमिट लेना जरूरी है

म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा के पास मौजूद मिजोरम जाने के लिए भी परमिट लेना पड़ता है

सिक्किम के त्सोंगमो लेक, गोइचला ट्रैक, नाथूला, जैसी जगहों पर भी बिना परमिट नहीं जा सकते हैं