देश में रोजाना कई लाख लोग ट्रेन से सफर करते हैं

इन यात्रियों में बच्चे भी शामिल होते हैं, क्या उनका टिकट लगती है या नहीं

ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री की टिकट लगती है

बच्चों के मामले में कुछ नियम हैं, जैसे

1 से लेकर 4 वर्ष की उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लगता है

इन बच्चों के लिए कोई रिजर्वेशन भी नहीं होता है

5 से 12 वर्ष के बच्चे की टिकट लेना अनिवार्य है

अगर आप पूरी सीट नहीं लेना चाहते तो आधा टिकट ले सकते हैं

इस आधी टिकट में सिर्फ सफर किया जाता है, इस टिकट में बर्थ नहीं मिलता है

इस उम्र के बाद से हर बच्चे और यात्री का पूरा टिकट लेना जरूरी है