अगर आप भी प्लेन में पहली बार सफर कर रहे हैं

तो आप इन बातों का ध्यान रखें

यहां बताई गई जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है

अपने पास आप पासपोर्टस,वीजा, टिकट और आईडी जैसी आधार कार्ड को अपने साथ रखें

अपने प्लाइट से कम से कम 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाए

अपने सामान को सुरक्षा जांच के लिए स्कैन करवाएं

बोर्डिंग पास पर बोर्डिंग गेट और समय लिखा होता है समय पर बोर्डिंग गेट पहुंच जाए

अपने हैंडबैग में आप पानी, दवाइयां, चार्जर जैसे जरूरी सामान रखें

उड़ान के दौरान सुरक्षा निर्दीश का पालन करें

प्लेन में अपनी सीट बेल्ट जरूर लगाएं