अगर आज तक आपने हवाई सफर नहीं किया है

और आप हवाई सफर का इरादा कर रहे हैं

तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं

जिससे आपकी पहली हवाई यात्रा एक दम आसान हो जाएगी

पहला ध्यान ये रखें कि सफर में कम से कम सामान लेकर के जाएं

फ्लाइट में तय मानक से एक्स्ट्रा सामान ले जाने पर आपको अलग से चार्ज देना होता है

कई बार डिजिटल टिकट काम नहीं करता ऐसे में टिकट का प्रिंटआउट जरूर निकलवाएं

फ्लाइट के वक्त से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें

अपनी फ्लाइट से जुड़ी अनाउंसमेंट जरूर सुनें

प्लेन में जाकर विमान गाइट से अपनी सीट का पता करें और आराम से अपना सफर पूरा करें