ओम पर्वत की यात्रा कई लोग करना चाहते हैं

ऐसे में आइए जानते हैं ओम पर्वत पर जाने के लिए क्या प्रोसेस है

ओम पर्वत पर जाने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुमाऊं मंडल विकास निगम के जरिए आवेदन करना होगा

इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा साथ में पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट जमा करना होगा

आपको इंडिमनिटी बॉन्ड यात्रा की तय रकम भी जमा करनी होगी

crckmvn@gmail.com की मेल आईडी पर भी अपने दस्तावेज भेजने होंगे

साथ में प्रबंधक, केंद्रीय आरक्षण केंद्र ओक पार्क हाउस मल्लीताल नैनीताल, उत्तराखंड के पते पर डाक द्वारा फॉर्म भेजना होगा

ओम पर्वत की यात्रा हाई एल्टीट्यूड की यात्रा होती है

ऐसे में आपको यात्रा करने के लिए मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा.