छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के बहुत बड़े योद्धा के तौर पर जाने जाते हैं

उन्होंने अपने शासन काल में कई सारे महलों का निर्माण करवाया था

अब इस महलों को इतिहास के धरोहर के रूप में जाना जाता है

देश भर में कई जगहों पर उनके किले आज भी मौजूद है

आइए जानें उनके किलों के बारे में

रायगढ़ किला- जिसे उनके शासन काल के दौरान सबसे महत्वपूर्ण किला माना जाता था रायगढ़ में है

शिवनेरी किला- महाराष्ट्र के पुणे के करीब जुन्नर गांव में मौजूद है

सिंधुदुर्ग बेहतरीन समुद्री किलों में से एक है मुबई-गोवा सड़क मार्ग पर पड़ता है

महाराष्ट्र के सतारा में मौजूद प्रतापगढ़ किला शिवाजी की वीरगाथा को दर्शाता है

महाराष्ट्र के पहाड़ किलों में से एक है लोहागढ़ किला.