आप भी है घूमने-फिरने के शौकीन है

अगर पहाड़ों में समय बिताना पसंद है

तो एकबार यहां जरूर जाएं, भारतीयों के बीच बड़ी चर्चाओं में है यह प्लेस

यह देश यूरेशिया के दक्षिणी काकेशस हिस्से में स्थित है

यह जगह पहाड़ों से घिरी हुई है

इसका नाम अजरबैजान है जिसे मिनी यूरोप भी कहते है

यहां आने-जाने का खर्चा 25 हजार रुपए तक आता है

इस देश की यात्रा के लिए वीजा मात्र तीन दिनों में मिल जाता है

अगर यूरोप जाने का मन है लेकिन खर्च ज्यादा लग रहा है

तो ये ऑप्शन आपके लिए परफेक्ट है जहां आपको यूरोप वाली फीलिंग भी मिलेगी