होली का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है

रंगों के इस त्यौहार से मस्ती और धमाल भी जुड़ा हुआ है

इसलिए युवाओं को यह त्यौहार काफी पसंद आता है

कुछ शहर ऐसे हैं जहां होली का रंग निराला होता है

आज हम ऐसे ही 5 शहरों के बारे में जानेंगे

मथुरा-वृंदावन में देश-विदेश से लोग होली खेलने के लिए आते हैं

राजस्थान के पुष्कर में भजन और संगीत में डूब जाते हैं

शांति निकेतन- माना जाता है कि रविन्द्र नाथ टैगोर ने यहां होली की शुरुआत की थी

उदयपुर में इस दिन शाही पैलेस से मानेक चौक तक जुलूस निकाला जाता है

आनंदपुर साहिब में इस दिन तलवारबाजी और कुश्ती के करतब दिखाए जाते हैं