खाना किसे नहीं पसंद, इंसान से लेकर जानवर तक सभी खाने के शौकीन हैं

खाने में भी अगर दाल चावल मिल जाए तो उसकी बात ही अलग होती है

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता है

ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

जिसमें एक बंदर दाल चावल खाता नजर आ रहा है

वीडियो में बंदर बड़े ही आराम से टेबल चेयर पर बैठ कर दाल चावल खा रहा है

वीडियो एक कमरे का है, जिसे बंदर के पीछे से शूट किया गया है

ऐसा लग रहा है मानो बंदर किसी दूसरे के लिए परोसा हुआ खाना खा रहा हो

वीडियो को chalobiharghume नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है

वीडियो को लेकर यूजर्स का कहना है कि बंदरो के ठाठ भी इंसानो से कम नहीं है