खास मौकों जैसे त्योहारों पर कंपनी अपने कर्मचारियों को बोनस देती है

बोनस के रूप में कंपनी पैसे और गिफ्ट्स देती है

लेकिन अमेरिका की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गजब का बोनस दिया है

इस कंपनी का नाम सेंट जॉन्स प्रॉपर्टीज है

इस कंपनी ने अपने एंपलोएस को जो बोनस दिया है, उसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगें

इस कंपनी ने अपने 198 कर्मचारियों को करीब 83 करोड़ का बोनस दिया है

इस हिसाब से हर कर्मचारी को लगभग 41 लाख रुपये मिले हैं

सभी कर्मचारियों को अलग अलग बोनस मिला

बोनस की रकम इस बात पर निर्भर थी कि कौन कितने समय से कंपनी में काम कर रहा है

कई लोगों को 41 लाख रुपये से ज्यादा का भी बोनस मिला.