यू तो शादी ब्याह के कई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं

ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है

जिसमें एक वेडिंग सेरेमनी से दुल्हन भागते हुए नजर आ रही है

वहीं दूल्हा उसका पीछा करता हुआ दिखाई दे रहा है

मगर दुल्हन कार में बैठे शख्स के साथ फरार हो जाती है

वीडियो में घुसाया दुल्हा कार पर अपना जूता उतारकर भी फेकता है

ये वीडियो एक चर्च के बाहर का है

वीडियो को @ninamariedaniele नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है

जिस पर अभी तक 45.1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके है

वीडियो पर यूजर्स ने काफी फनी कमेंट किए है