ब्रिजा यिजेल ने अपनी नौकरी
छोड़कर एक अनोखा काम किया है


इस काम से वह एक घंटे में करीब
16 हजार रुपये की कमाई कर रही है


वह 158 रुपये में अंगूर
का एक गुच्छा खरीदती है


फिर उससे खास
तरह की कैंडी बनाती है


सिर्फ एक गुच्छे से ही वह
8 हजार रुपये की कमाई करती है


इस तरह के बिजनेस को
साइड हसल कहा जाता है


यानी साइड बिजनेस

इस तरह से ये महिला घर बैठे ही अच्छी कमाई कर लेती है

साथ ही ये अपने बच्चों की भी देखरेख करती हैं

इस महिला की बनाई कैंडी की मार्केट में काफी डिमांड है