समाज में शादी के लिए लड़कियों को खरीदना जुर्म कहलाता है

इस अपराध के लिए कानून और सजा दोनों का प्रावधान है

इसके बावजूद भी इस देश में आज भी लड़कियों का बाजार लगता है

जहां लड़कियों की बोली लगाई जाती है और बेची जाती है

बुल्गारिया देश के स्तारा जागोर में यह परंपरा निभाई जाती है

यहां साल में 4 बार लड़कियों का यह बाजार लगता है

इस बाजार में माता-पिता अपनी बेटियों की बोली लगाते हैं

जो सबसे ज्यादा पैसे देता है उनसे रिश्ता तय करवा दिया जाता है

यह परंपरा बुल्गारिया में रोमा समुदाय के लोग सालों से निभा रहे हैं

इस बाजार में आई लड़कियां नाबालिग कामकाजी और कुंवारी होती हैं