इंस्टाग्राम पर रोजाना कई अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते हैं

इन दिनों एक कपल की रोमांटिक डेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

वायरल वीडियो में कपल हवा में  रोमांटिक डेट का मज़ा ले रहे हैं

वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे ये एक शूट हो

कपल एक केबल रस्सी से जुड़ी मेज पर बैठे हैं

मेज को जब हवा में धकेला जाता है, तब पुरुष केबल को पकड़ लेता है

वहीं महिला बैलेंस बनाने के लिए मेज़ पर अपने हाथ फैला लेती है

वीडियो को इंस्टाग्राम पर सीना रोमांटिका कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है

जिसे इंस्टाग्राम पर अबतक काफी लोगों ने देखा है

साथ में वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं.