नागपुर का डॉली चाय वाला सोशल मीडिया पर काफी फेमस है कुछ दिनों पहले उनकी टपरी पर बिल गेट्स भी चाय पीने आए थे ये अपने अनोखे अंदाज से चाय बेचने के लिए मशहूर है अब डॉली चाय वाले ने मालदीव में भी अपनी दुकान लगा ली है यहां वे अंग्रेजों को अपनी टपरी की चाय पिला रहे हैं समुद्र किनारे भी डॉली अपने पुराने अंदाज में ही चाय बेच रहे है आसपास खड़े लोग उनका ये हैरतअंगेज कारनामे देख रहे हैं डॉली चाय वाले का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो को अबतक 2.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वीडियो पर किसी ने कमेंट किया 'मोदी के बाद यही चायवाले का बोलबाला है'