शादी करने के लिए लोग योग्य वर या वधू की तलाश करते हैं

आजकल यह काम सोशल मीडिया पर भी बहुत होता है

कई वेबसाइट है जिसके जरिए लोग लड़का-लड़की ढूंढ़ते हैं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

जिसमें लड़की का पिता उसकी शादी के लिए योग्य लड़का ढूंढ़ रहा है

लड़की का पिता कहता है जो भी मेरी बेटी से शादी करेगा उसे मैं अपनी ये दो करोड़ की हवेली, अपना क्लिनिक और 2 करोड़ की एफडी अपने नाम कर दूंगा

और लड़की की बात भी बड़ी निराली, वो कहती है

लड़का चाहे जैसा हो, गोरा हो नाटा हो मुझे फर्क नहीं पड़ता, बस मुझे और मेरी बेटी को खुश रखे

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर shadi_karne_wali_girls नाम के हैंडल से शेयर किया है

वायरल वीडियो पर यूजर्स ने पूछा, लड़की फ्रॉड निकली तो?'