लड़की ने बताए जल्दी शादी कराने के तरीके, वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है एक ऐसा ही शादी को लेकर एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है चलिए आपको बताते हैं कि आखिर लड़की ने क्या बताया है जल्दी शादी कराने के तरीके लड़की बताती है कि अगर आपको जल्दी शादी करना है तो घर देर से आओ अगर कोई पूछे कि देर से क्यों आ रहे हो तो बोलना किसके लिए जल्दी आऊं अगर घर में कुछ खाने के लिए मिले तो उसमें कमियां निकाल दीजिए रोज दो-तीन जोड़ी कपड़े चेंज कीजिए और दे दीजिए धुलने के लिए मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के दर्द भरे गाने सुना कीजिए रात को अक्सर चाय की डिमांड कीजिए अगर कोई न बनाए तो खुद बनाइए और घर वालों को परेशान कीजिए