दुनिया में कई अजूबे हैं

खूबसूरती की बात करें तो दुनिया में नेचर से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं है

ऐसे ही कई नमूने प्रकृति हमें रोज दिखाती है

आपने काला पानी देखा होगा, नीला समंदर देखा होगा

लेकिन क्या आपने कभी लाल पानी देखा?

ईरान में एक ऐसा आइलैंड है जिसका पानी लाल है

इसे रेनबॉ आइलैंड कहा जाता है

देखने में यह आइलैंड बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

जिसे लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है