कव्वाली भारत देश में बहुत सुनी जाती है

कव्वाली सूफी संगीत का एक हिस्सा है

कव्वाली का जादू भारतीय उपमहाद्वीप में तो है ही

साथ में कव्वाली अब विदेशियों के भी सर चढ़कर बोलने लगी है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ कोरियन लोगों को कव्वाली गाते हुए देखा जा सकता है

वीडियो को zahid_pkkr नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है

वीडियो में कोरियन एक कव्वाली गाते हुए उसकी सरगम गाते हुए दिख रहे हैं

कोरियन लोगों का कव्वाली गाना बेहद चौंकाने वाला है

वीडियो कोरिया के सोल का है

वीडियो में कोरियन नुसरत साहब की कव्वाली अल्लाहू गाते हुए दिखाई दे रहे हैं