सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक डांस वीडियो

यह एक बारात का वीडियो है

जिसमें मां अपने बेटे की बारात में जबरदस्त डांस कर रही है

बिपाशा बसु के गाने महबूबा-महबूबा पर डांस करती नजर आ रही है

दुल्हे की मां ने ऐसे शानदार स्टेप्स किए है

इस वीडियो में मां के इस डांस को देखकर

लोग इन्हें सेलेब्स से कंपेयर कर रहे है

साथ ही बारात की बाकी लेडीज भी उन्हें पीछे-पीछे फॉलो कर रहे है

इस वीडियो को अबतक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं

किसी यूजर ने कमेंट किया की, 'मॉम ने ही महफिल लूट ली'