जया किशोरी एक फेमस कथावाचक हैं

आज की तारीख में वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

हालांकि, वे आज कथावाचक के तौर पर चर्चित हो

लेकिन वह बचपन में भी काफी नाम कमा चुकी थी

दरअसल, जया किशोरी 10 साल की उम्र में एक टीवी रियलिटी शो में हिस्सा लें चुकी है

यह रियलिटी शो बूगी वूगी नाम का डांस शो है

इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका ये पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

जया किशोरी ने इस वायरल वीडियो में जबरदस्त क्लासिकल डांस किया था

यह वीडियो उसी शो का है जिसमें वो हिस्सा लेने गई थी

इस मंच पर जया किशोरी ने अपना भजन भी जजेस को सुनाया था