सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं

ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है

जिसमें गिलहरी और शख्स का वीडियो देखा गया

गिलहरी गर्मी से परेशान के कारण शख्स के आस-पास टहलती है

उसके बाद उसके बाद शख्स बोतल से पानी पीलाता है

वीडियो को Light of Universe - Jainism नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है

जिसे अब तक लगभग लाख से अधिक बार देखा गाय बार देखा जा चुका है

ऐसे में कई यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं

एक यूजर ने लिखा... ओह ये कितनी प्यारी है

दुसरा यूजर ने लिखा... काश ये गिलहरी मुझसे पानी मांगती.