ऐसी कई चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल आम आदमी हर रोज करता है

इसमें टॉयलेट पेपर भी शामिल है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक टॉयलेट पेपर ऐसा है, जिसकी कीमत लाखों में है

किसी भी टॉयलेट पेपर का रेट आमतौर पर 100 रुपये से 500 तक होता है

दरअसल दुनिया का सबसे महंगा टॉयलेट पेपर सोने से बना हुआ है

ऑस्‍ट्रेलिया की कंपनी टॉयलेट पेपर मैन ने इसे बनाया है

इस टॉयलेट पेपर में कंपनी ने 22 कैरेट गोल्‍ड का इस्तेमाल किया है

कंपनी ने इस टॉयलेट पेपर की कीमत 10,75,45,750 रुपये रखी थी

कंपनी के मुताबिक सोने से बना 3 प्‍लाई का यह टॉयलेट पेपर बेहद मुलायम है

जैसे ही आप इसका उपयोग करेंगे इस पर लगे सोने के कण नीचे गिर जाएंगे

Thanks for Reading. UP NEXT

डॉली चायवाला ने मालदीव में लगाई टपरी

View next story