'किंग ऑफ जंगल' मतलब शेर जिसे जंगल का राजा कहा जाता है

जिसकी एक दहाड़ से जंगल शांत हो जाता है

पर क्या आप जानते है शेर किससे डरता है

ये जानवर जंगल की रानी यानी शेरनी से खौफ खाता है

अगर वो एक बार गुस्से में आ जाए तो शेर भी डर जाता है

इस वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है

शेर एक गड्ढे की तरफ बढ़ता है जिसमें शेरनी पहले से थी

शेरनी गुस्से में ऐसा झपट्टा मारती है की शेर भी घबरा जाता है

शेर शेरनी के बच्चे को नुकसान पहुंचाने आया था

अंत में शेर हार मान जाता है और पीछे हट जाता है