जहां एक तरफ घर में बैठ कर भी लोगों से गर्मी बर्दाश्त नहीं हो ही है

वहीं आस्था का एक नया उदाहरण देखने तो मिला है

सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है

जिसमें एक व्यक्ति जमीन के अंदर लेटा हुआ है

वीडियो में बताया जा सकता है कि वहां का तापमान 50° C  है

ये पिछले कई सालो से दोपहर के इस कड़ी झूप में तपस्या करते हैं

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है

इस वीडियो को @ms_deora0777 के आईडी से अपलोड किया गया है

वीडियो को अभी तक 394 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया जा चुका है

यह वीडियो तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है.