भारत में लगभग 6 लाख से भी अधिक गांव हैं

लेकिन कुछ गांव ऐसे भी है जो दो देशों में बटे हुए हैं

आइए जानते हैं दो देशों में बंटा हुआ कौन से गांव हैं

दो देशों में बंटा हुआ गांव का नाम लोंगवा है

ये गांव भारत के नागालैंड राज्य में स्थित है

इस गांव का एक हिस्सा भारत में है तो दूसरा हिस्सा म्यांमार है

इस कारण यहां के लोगों को दोनों देशों की नागरिकता है

ये बिना वीजा के म्यांमार में घूम सकते हैं

इस गांव के मुखिया को अंग कहा जाता है

इस गांव में कोन्याक जनजाति के लोग रहते हैं